Tuesday, 4 June 2019

कुछ सुपरस्टारों को अपनी फिल्म 2019 मे रिलीज‌ करने के लिए एक अच्छी डेट ना मिलने के कारण उन्होंने अपनी फिल्म को 2020 मे रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। जिसमे से अजय देवगन की तानाजी, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणबीर‌ कपूर की ब्रह्मास्त्र फिल्में भी शामिल है। लेकिन हम आपको 2020 की उन 10 फिल्में के बारे मे बताने जा रहे है जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर महा मुकाबला होने वाला है। वैसे इन फिल्मों का जिस तरह से बजट बहुत ज्यादा है, ठीक उसी तरह इन फिल्मों मे क्लैश भी काफी जोरदार होने वाला है।

कुछ सुपरस्टारों को अपनी फिल्म 2019 मे रिलीज‌ करने के लिए एक अच्छी डेट ना मिलने के कारण उन्होंने अपनी फिल्म को 2020 मे रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। जिसमे से अजय देवगन की तानाजी, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणबीर‌ कपूर की ब्रह्मास्त्र फिल्में भी शामिल है। लेकिन हम आपको 2020 की उन 10 फिल्में के बारे मे बताने जा रहे है जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर महा मुकाबला होने वाला है। वैसे इन फिल्मों का जिस तरह से बजट बहुत ज्यादा है, ठीक उसी तरह इन फिल्मों मे क्लैश भी काफी जोरदार होने वाला है।
4. शमशेरा- ट्रिपल आर


राजमौली के निर्देशन मे बन रही फिल्म ट्रिपल आर का बजट बाहुबली से भी ज्यादा है। इस फिल्म जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आयेंगे। ये फिल्म 30 जुलाई को ना सिर्फ तमिल और‌ तेलुगू बल्कि हिंदी भाषा मे भी रिलीज होगी। वैसे उसी हफ्ते रणबीर‌ कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की बिग बजट फिल्म शमशेरा भी रिलीज होने वाली है। लेकिन शमशेरा फिल्म ट्रिपल आर के एक दिन बाद यानि 31 जुलाई को रिलीज होगी। इन दोनो फिल्मों मे बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी भिड़त देखने को मिल सकती है।
3. तानाजी- छप्पाक- दरबार



अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म तानाजी, दीपिका पादुकोण की छप्पाक और‌ रजनीकांत की दरबार‌ ये तीनों ही फिल्में एक डेट पर यानि 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ये तीनों ही फिल्में सिनेमाघरों मे देखने लायक है और लोगों को इन फिल्मों के रिलीज का इंतजार भी है। तानाजी, छप्पाक और दरबार ये तीनों फिल्में एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देने वाली है। इसे 2020 का‌ पहला सबसे बड़ा क्लैश बताया जा रहा है।
2. क्रिश 4- लाल सिंह चड्ढा- अनटाइटल



ऋतिक रोशन की कृष 4, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अजय‌ देवगन, रणबीर कपूर की एक अनटाइटल फिल्म एक ही दिन यानि क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। वैसे क्रिश 4 और अजय देवगन की अनटाइटल फिल्म का ऐलान पहले ही किया गया था। जबकि आमिर खान ने अभी हाल ही मे लाल सिंह चड्ढा की रिलीज‌ डेट फाइनल‌ की है। वैसे देखा जाए तो ये तीनों ही एक बिग बजट फिल्में होने वाली है। अगर सचमुच मे ये तीनों फिल्में क्रिसमस पर एक साथ रिलीज हो गई तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा दंगल हो सकता है।
1. इंशाअल्लाह- सूर्यवंशी





ये तो सभी जानते है कि सलमान खान हर साल ईद पर अपनी एक फिल्म जरुर रिलीज करते है। भले ही वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हो या फिर ब्लॉकबस्टर। लेकिन इसके बावजूद अक्षय कुमार ईद पर अपनी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज कर रहे है। जिसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया है। वैसे रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी फिल्म के लिए एक दमदार स्टारकास्ट चुनी है। ताकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जादू चल सके। लेकिन सलमान खान की इंशाअल्लाह भी एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म मे वह आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते हुए नजर आयेंगे। वैसे अगर ये दोनो फिल्में अपने तय रिलीज‌ डेट पर रिलीज होती है तो ईद पर दोनो फिल्मों मे महा मुकाबला हो सकता है।

No comments:

Post a Comment